‘महिलाओं का अपमान ही बीजेपी की पहचान’, नरोत्तम मिश्रा के ‘हेमा मालिनी तक को नचवाने’ वाले बयान पर कांग्रेस

Photo of author

By Dainik Khabre

‘महिलाओं का अपमान ही बीजेपी की पहचान’, नरोत्तम मिश्रा के ‘हेमा मालिनी तक को नचवाने’ वाले बयान पर कांग्रेस

दरअसल, सोशल मीडिया पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे दतिया की विकास गाथा का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
user

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान से बवाल मच गया है। उन्होंने हाल ही में एक चुनावी सभा में बीजेपी सांसद ‘हेमा मालिनी तक को दतिया में नचवाने’ की बात कह दी। उनके इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है। इसे महिलाओं का अपमान करार दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वे दतिया की विकास गाथा का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया।

इस वीडियो को टैग करते हुए एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने लिखा है कि यह मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हैं। बीजेपी सांसद ड्रीम गर्ल हेमा को नचवाने की बात कह रहे हैं। महिलाओं का अपमान ही बीजेपी की पहचान है।

इसी पर दिग्विजय सिंह ने भी लिखा है सरकारी बीजेपी के माननीय मंत्री जी का महिलाओं को लेकर वास्तविक ओछापन भी सुनें, जो अपने दल की नेता को भी नहीं बख्शते।

आईएएनएस के इनपुट के साथ


;

Source link

Leave a Comment

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es